कारोबार

गौतम अडाणी ने बताई अर्थव्यवस्था की हालत, दो दशक में होगी 15,000 अरब डॉलर

इतिहास ने दिखाया है कि हर महामारी से सबक सीखने को मिलते हैं। भारत और दुनिया कोविड-19 संकट के बीच अधिक समझ दिखा रहे हैं।

कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है। देश के कई छोटे-बड़े बिजनेस पूरी तरह बर्बाद हो गए और लोगों के पास काम के नाम पर कुछ नहीं है। वहीं आज अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 2,890 अरब डॉलर थी। महामारी की वजह से कुल अर्थव्यवस्था को सात प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है।

गौतम अडाणी  की भविष्यवाणी

अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर चक्र की शुरुआत में है और अगले दो दशक में यह 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अडाणी समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अडाणी ने कहा कि भारत के अगले चार साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को लेकर सवाल उठाए जाते हैं। उन्हें इस बात में बिल्कुल शक नहीं है कि भारत इसे हासिल कर लेगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। उसके बाद अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। उपभोग तथा बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा। इतिहास ने दिखाया है कि हर महामारी से सबक सीखने को मिलते हैं। भारत और दुनिया कोविड-19 संकट के बीच अधिक समझ दिखा रहे हैं।

भालू ने पेट पर बर्फ रखकर की अजीब हरकत, 43 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: