Madhya Pradesh: 6 जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, 145 लोगों को बचाया गया
Madhya Pradesh: एमपी में पिछले कई दिनों से बरसात आफत बनकर बरस रही है। राज्य के 6 जिलों में लगातार बरसात से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के बाढ़ ग्रसित इलाकों से अब तक 8,832 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि 29,280 अन्य को इन क्षेत्रों से ऊंची जगहों पर पहुंचाया गया है।
बता दें कि एमपी में पिछले कई दिनों से बरसात आफत बनकर बरस रही है। राज्य के 6 जिलों में बिना रुके बारिश हो रही है जिससे हालात दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
कई गांवों में पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। निचले इलाकों से निकालकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाको से राज्य तक 8,832 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि 29,280 अन्य को इन क्षेत्रों से दूसरी जगह पर पहुंचाया गया है।
बता दें इन सब के बीच राज्य में ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं। सीएम शिवराज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरसात और बाढ़ पर जानकारी भी दी।
बता दें कि एमपी में गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर सहित कई जिलों में अति भीषण बरसात की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और कई रास्ते बंद किए गए हैं। आम लोगो का जीवन पूरी तरह से ठप पड़ गया है।
बचाव कार्यों में इंडियन एयरफोर्स शामिल
शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 3 जिलों में बाढ़ के हालातों की समीक्षा की है। सीएम ने बताया कि गांवों में फंसे लोगों को निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें भी रात से काम कर रही हैं। इंडियन एयरफोर्स भी राज्य में बचाव अभियान में जुटी है। वहीं वायुसेना ने शनिवार सुबह 40 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया।
MP: बाढ़ ने खोली शिवराज सरकार की पोल- 3 दिन में बहे करोड़ों की लागत से बने 6 पुल