Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: इंदौर में जहरीली शराब से ही हुई मौतें,अब तक 6 लोगों ने दम तोड़ा

Madhya Pradesh: इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में सिलसिलेवार 5 युवकों की मौत के मामले में जहरीली शराब की वजह सामने आई है। शुक्रवार को गांधीनगर में भी 40 वर्षीय विश्मभरसिंह की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रॉपर्टी ब्रोकर तरुण रिझवानी को गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है। प्रेमनगर के कॉस्मेटिक व्यवसायी की मौत में भी जहरीली शराब का अंदेशा जताया जा रहा है। इससे संभावना है कि पुलिस शराब के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छुपा रही है। आबकारी और पुलिस अफसर जहरीली शराब से इन्कार करते आ रहे थे। शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद जैन को तस्करों से खरीदी शराब न पीने की अपील करना पड़ी।

SP के मुताबिक शुक्रवार को जानकारी मिली कि साधुवासवानी नगर निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी तरुण रिझवानी की भी जहरीली शराब के कारण तबियत बिगड़ी और निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। तरुण ने 27 जुलाई को पंचशीलनगर निवासी बंटी सुगवानी से एक बोतल शराब खरीदी थी। दोपहर को भंवरकुआं थाना पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में बंटी ने कहा वह जयरामपुर के एक तस्कर से शराब खरीद कर होम डिलीवरी करता था। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने उसके विरुद्ध जहरीली शराब और मानव वध के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया। देर शाम तस्करों की तलाश में छापे मारे परंतु आबकारी विभाग द्वारा हुई कार्रवाई की खबर सार्वजनिक हो गई और घरों से फरार हो गए। हालांकि 3 युवकों को हिरासत में ले लिया जो कमिशन लेकर शराब की बोलतें पहुंचाने का काम करते है।

तस्करों की सूचना दें-SP
जिन्होंने अधिकृत दुकानों के अलावा अन्य जगहों से शराब खरीदी है। वह जीवन के लिए हानिकारक हो सकती है। उसका प्रयोग न करें। जहरीली शराब या नकली शराब के संबंध में कोई सूचना हो तो 7049100413 नंबर पर तत्काल सूचना दें।

MP: कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार होंगे 100 ऑक्सीजन टैंकर चालक

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: