
Madhya Pradesh: घर से लापता प्रेमी युगल की कुंए मे मिली लाशें
बरेला थाना क्षेत्र के परतला गांव में लापता प्रेमी युगल का शव कुएं में उतरते समय मिला। जिस कुएं में शव मिले थे, वह मृतक के घर से महज सौ मीटर
मध्यप्रदेश। बरेला थाना क्षेत्र के परतला गांव में लापता प्रेमी युगल का शव कुएं में उतरते समय मिला। जिस कुएं में शव मिले थे, वह मृतक के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह ऑनर किलिंग है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – पानी में डालकर पिएं ये चीजें, ठंड में इन बीमारियों से मिलेगी निजात
3 नवम्बर की शाम हुए लापता
अपूर्वा किलदार से डीएसपी बरे को मिली जानकारी के अनुसार पूजा पटेल के पिता 20 वर्षीय हरदू पटेल 3 नवंबर की शाम को अपने घर से लापता हो गए थे।परिजनों ने बरेला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार दोपहर करीब तीन बजे युवती और उसके प्रेमी युगल नीलेश उर्फ नीलू साहू का शव उतरते हुए मिला। जिस कुएं में शव मिला वह उसके घर से सौ मीटर पीछे है। मृतक के परिजनों ने भी शव देखे हैं।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, एक की मौत
युवक बरेला का रहने वाला है और सब्जी का कारोबार करता था। गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पुलिस ऑनर किलिंग समेत अन्य सभी मामलों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।