
मध्यप्रदेश: प्रदेश में जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस ने निकाली जनजागरण यात्रा
भारतीय जनता पार्टी को गिराने के लिए कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रही है
भोपाल: मध्य प्रदेश की सत्ता में आकर नाटकीय ढंग से बाहर हुई कांग्रेस अब फिर से सत्ता हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को गिरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति पर काम कर रही है इसके तहत लोगों के बीच जाकर कॉन्ग्रेस जनता को भाजपा की कमियां गिना रही है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाल रही है। जन जागरण यात्रा का शुभारंभ देवास में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया या यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों के वार्डों में निकाली जा रही है।
बता दें कि जन जागरण यात्रा के पहले दिन आज देवास में वार्ड संख्या 27 28 29 में कांग्रेस ने जन जागरण यात्रा निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी दिनों में शहर के अनुभवों में यात्रा निकाली जाएगी इसका मकसद लोगों के बीच जाकर उन्हें भाजपा की कमियां गिनानी है। साथी लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल के दामों के साथ गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें बेरोजगारी, यूरिया खाद की कमी और महामारी के दौरान मित्र लोगों को मुआवजा देने जैसे कई मुद्दे शामिल है।
जन जागरण यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हम जनता को जगाने आए हैं मनमोहन सरकार में गैस की टंकी की कीमत 3:30 ₹100 थी आज ₹11 हो चुका है जो पेट्रोल ₹65 में था वह ₹110 प्रति लीटर पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पूर्व अच्छे दिन का वादा किया था जानना चाहता हूं कि आज अच्छे दिन कहां है चारों तरफ महंगाई की मार से आम नागरिक परेशान है। किसान त्रस्त है युवा परेशान है आपको सोचना होगा समझना होगा कि आखिर करना क्या है।
कांग्रेश की जन जागरण यात्रा का मकसद क्या है कि आगामी चुनाव के चलते अभी से जमीन तैयार की जाए। बता दें कि कई बार यह आरोप लगते रहे कि कांग्रेसी विपक्षी दल के रूप में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई जैसा कि कांग्रेस के शासन काल में भारतीय जनता पार्टी राज्य में करती थी।