मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री ने कहा- आउट आफ कंट्रोल न हो कोरोना, बरतें सावधानियां
मध्यप्रदेश: रविवार शाम जबलपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर रात में सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की।
इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भेड़ाघाट के लिए रवाना हो गए थे। जहां सीएम ने राज्य पर्यटन निगम के मोटल में विश्राम किया। उन्होंने सोमवार की सुबह हर दिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में मोटल परिसर में चीकू और सीताफल का पौधा रोपा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भेड़ाघाट स्थित एमपीटी होटल में जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट कर उनके क्षेत्र की समस्याओं की सूद ली।
सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिये अपने-अपने क्षेत्र में सभी जरूरी उपाय अपनाने का आग्रह किया। शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना आउट आफ कंट्रोल न हो इसके लिए सभी जरूरी सावधानी आमजनों के सहयोग से बरती जाए साथ ही 100 फीसद वेक्सीनेशन हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ जितनी भी योजनाएं हैं उनका सही क्रियांवयन हो, इसकी मॉनिटरिंग भी जनप्रतिनिधि करें। इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, विधायक सुशील तिवारी इंदु, रानू तिवारी एवं अभिलाष पांडे एवं मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भेड़ाघाट प्रवास के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल तिवारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचे। उन्हें मुख्यमंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
सीएम ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद करीब साढ़े नौ बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और डुमना एयरपोर्ट करीब 10.05 बजे पहुंचे।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड हरिद्वार ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती जारी की भर्ती, जल्द करें आवेदन