Madhya Pradesh: देश में सबसे Best MP, बेस्ट टूरिज्म कैम्पेन ने किया नंबर वन
Madhya Pradesh: देश में मध्यप्रदेश ने नंबर वन होने का एक और तमगा हासिल कर लिया है। देश में राज्य के वन्यजीव और जंगल सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरोना संकट काल के बावजूद लगातार चलाए गए पर्यटकों
और कैम्पेन की बढ़ती पसंद के आधार पर यह नंबर वन का तमगा मिला है। दिल्ली में सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर मध्यप्रदेश को इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 2021 में इस श्रेणी मं सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव संस्था फीडबैक के आधार पर हर साल अवॉर्ड देती है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस कॉन्क्लेव में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला बताते हैं कि मध्यप्रदेश की 3 बातों को खूब सराहा गया। पहला, कोरोना संकट में भी हमारे कैम्पेन बंद नहीं हुए। लगातार कैम्पेन को बदलकर चलाया गया। दूसरा हमने रिस्ट्रेक्शन-फ्री टूरिज्म दिया। कोरोना काल में भी कम से कम बंदिशें रखी। कोरोना प्रोटोकाल फॉलो और टूरिस्ट को सिर्फ वैक्सीन के लिए कहा। तीसरा सबसे पहले खजुराहो, पचमढ़ी जैसे पर्यटन स्थलों व शहरों को 100% वैक्सीनेट करा दिया। लॉकडाउन खुलते ही इससे प्रदेश का पर्यटन वापस बढऩे लगा।
ये 3 अवार्ड मिले-
सर्वश्रेष्ठ प्रदेश का अवार्ड प्रमुख जनसंपर्क एवं सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला को दिया गया है। बेस्ट वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले और बेस्ट टूरिज्म मार्केटिंग कैंपेन का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर दीपिका रॉय चौधरी को मिला।
Chhattisgarh: कांग्रेस के खिलाफ धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर BJP ने किया प्रदर्शन