
India Rise Special
भूस्खलन की वजह से जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यातायात हुआ प्रभावित
जम्मू । जम्मू के चमलवास क्षेत्र में आज सुबह भयंकर भूस्खलन होने से जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जिसकी वजह यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरह से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि, “बनिहाल के चमलवास इलाके में पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसककर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचोबीच गिर गई है। इससे दोनों ओर से छोटे व बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। जेसीबी की मदद से पस्सियों को हटाने का काम जारी है। इसी वजह से दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया है।”