Madhya Pradesh: इतने दिनों तक होगा 100% वैक्सीनेशन, मुख्यमंत्री ने बताई फाइनल डेट
Madhya Pradesh: रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहयोग करने वालों के बताया कि मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों का 30 सितंबर 2021 तक वैक्सीनेशन हो जाएगा। यानी राज्य 100% वैक्सीनेटेड हो जाएगा।
एमपी (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिदिन वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। 30 सितम्बर तक रतलामवासी सभी को पहला डोज लगवाएँ। यह संकल्प लें कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से शेष न रहे। रतलाम जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज लग जाए, जिससे कोरोना का पूरा सुरक्षा कवच सभी को मिल सके।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन रतलाम में हुआ है, 30 प्रतिशत अभी बाकी है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, परन्तु दोनों डोज वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की संभावना कम हो सकेगी। सीएम शिवराज चौहान ने कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान में सक्रिय सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि सभी को धन्यवाद देते हुए कि वे लोगों के जीवन की सुरक्षा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। आगे भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
Madhya Pradesh: दूसरे दिन भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने बढ़ाया उत्साह