![](/wp-content/uploads/2022/09/kiu-1-1.jpg)
Entertainment
अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगी माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’
दीक्षित ने अपने इंस्टा पर फिल्म ‘मजा मा’ का पोस्ट शेयर किया है
ट्रेलर में दो गुजराती परिवारों की कहानी को दिखाया गया
एंटरटेनमेंट डेस्क: माधुरी दीक्षित(madhuri dixit) की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’ का दमदार ट्रेलर(trailor) रिलीज हो गया है। जो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेलर में दो गुजराती परिवारों की कहानी को दिखाया गया है, जो बच्चों की शादी की उलझन में उलझाने में लगे हुए हैं।
दरअसल, माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टा पर फिल्म ‘मजा मा’ का पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक शादी..एक रहस्य और दो परिवार जो अलग-अलग हैं, क्या ये त्योहारी सीजन में बेहतर हो सकते हैं? ट्रेलर जारी..देखिए #MajaMaOnPrime, 6 अक्टूबर’। बता दें कि 2 मिनट 50 सेकण्ड के इस ट्रेलर में माधुरी दीक्षित का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में माधुरी के अलावा गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 अक्टूबर 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।