
Lumpy virus: हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार से फ़ैल रहा लंपी वायरस, पांच सौ से ज्यादा मवेशी हुए संक्रमित
हमीरपुर : देश भर में लंपी वायरस तेजी से फ़ैल रहा है, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंपी वायरस से 5 पशुओं की मौत हो गई है। वही जिले भर में तकरीबन 540 से अधिक मवेशी इस वायरस के चपेट में आ गये है। तेजी से लंपी वायरस के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पशुओं के बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है,बता दें, वायरस की रोकथाम के लिए हमीरपुर जिला में पशुपालन विभाग को 10 हजार वैक्सीनेशन की डोज मिली हैं।
ये भी पढ़े :-एशिया के सबसे अमीर इंसान बने Gautam Adani, जानिए टॉप – 10 में कौन सा स्थान किया हासिल ?
विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की, जिलाभर में टीम सक्रिय करते हुए पशुओं के वैक्सीनेशन का युद्व स्तर पर अभियान चलाया है। जिले में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए कुछ समय तक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की छुट्टिया भी बंद की गई हैं ताकि इस बीमारी पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। जिला हमीरपुर में नादौन ब्लॉक में तीन, भोरंज में एक और बड़सर में एक पशु की वायरस से मौत हुई है. अभी तक जिले में 540 पशु के करीब इस बीमारी से ग्रस्त हैं।