
Lucknow: महापंचायत में जुटे हजारों किसान, राकेश टिकैत बोले- ये सरकार कोई वादे पूरे नहीं करती
किसान नेता ने कहा- मुफ्त बिजली नहीं दी, घोषणापत्र झूठे थे या जनता बेवकूफ थी
लखनऊ: राजधानी में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत है, जिसके लिए भारी संख्या में किसान ईको गार्डन पहुंचे हैं। इस महापंचायत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहां अपनी बात रखने आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो मुफ्त बिजली देंगे। फिर उन्होंने कहा कि एक साल के लिए मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज जैसे नेताओं को ED का डर दिखाकर लूटा जा रहा है, वैसे ही किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है। लोकतंत्र में भीड़तंत्र ही उसकी समस्या का समाधान है।
राकेश टिकैत ने बताया कि यह हमारा एक दिन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि आपने बहकाने का काम किया। ये सरकार आमने-सामने बैठकर बात नहीं करती है। जो लिखत-पढ़त में देती है, उस पर काम नहीं करती। MSP कानून देश में बनना चाहिए, ये पूरे देश की डिमांड है। देश में वैचारिक क्रांति होगी। पुरानी पेंशन नीति पर काम होना चाहिए। किसानों को फसलों के दाम मिलने चाहिए। क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में किसान यूनियन का कोई राजनीति दखल रहेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी हमारी रणनीति नहीं है।
MSP गारंटी को लेकर अपनाई जा रही ढुलमुल नीति
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने वादे पूरा नहीं कर सकी है। मुफ्त में बिजली देने के ऐलान पर भी अमल नहीं हो सका है। किसान नेताओं का आरोप है कि MSP गारंटी कानून को लेकर ढुलमुल नीति अपनाई जा रही है, जबकि 2011 में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को रिपोर्ट सौंप कर एमएसपी गारंटी लागू करने की मांग की थी।