
लखनऊ : सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर, बेटे की हालत स्थिर
सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर बनी हुई है। वह आईसीयू में है। शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्नी से बातचीत की। मेदांता हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना कर्फ्यू: आधी रात को छापा मारकर पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार
हालत गंभीर होने के चलते आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आजम खान को दस लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट करने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक बनी हुई है।

संक्रमण अभी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे अब्दुल्ला खा की सेहत ठीक है। मालूम हो कि सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की हालत रविवार को गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह खां को शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी में अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए साढ़े चार हजार से ज्यादा कैदी
पिछले एक साल से ज्यादा समय से खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद हैं। सीतापुर जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही उनका कोविड टेस्ट कराया था। कोविड टेस्ट रिपोर्ट में खान सहित जेल के 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खान को पहले लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने की तैयारी की गई थी, लेकिन आजम खान ने जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।