Lucknow News: वॉकथॉन में बोले मंत्री नरेन्द्र कश्यप- दिव्यांगजनों के हितों का ध्यान रख रही योगी सरकार
लखनऊ में आयोजित हुआ वॉकथॉन, दिव्यांगजन बच्चों ने किया प्रतिभाग
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया पार्क के एम्फीथिएटर में रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से किया गया जिसमें विभागीय मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। वहीं, प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
वॉकथॉन से पहले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बता दें कि वॉकथॉन में विभाग के दस विशेष विद्यालयों और दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य करने वाले लगभग 30 स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 600 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजन के उत्थान, सशक्तिकरण, जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने, संवेदनशीलता लाने एवं दिव्यांगजन के समावेशी विकास के उद्देश्य से इस वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कर रही सरकार: नरेन्द्र कश्यप
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ खड़े होकर उनके हितों का ध्यान रख रही है। दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा देकर शिक्षित किया जा रहा है। रोजगार प्रशिक्षण देकर दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। दिव्यांग पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मंडल एवं जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए कायर्क्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।