TrendingUttar Pradesh

Air Pollution: लखनऊ समेत यूपी के 7 जिलों में हालत गंभीर

लखनऊ: राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर 400 के पार यानी बेहद गंभीर हालत में दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद का लोनी सबसे ज्यादा प्रदूषित जिलों में है। यहां का एक्यूआई 490 के स्तर पर पहुंच गया है और PM 2.5 के स्तर तक पहुंच गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भी यही हाल है। चारों तरफ स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है, जिसमें सांस लेने भी मुश्किल है। शहर की विजिबिलिटी महज 600 मीटर के आसपास ही है। यूपी के कई जिलों में हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है।

लखनऊ समेत इन जिलों का हाल

वहीं, लखनऊ की हवा भी ज्यादा साफ नहीं है। लखनऊ के लालबाग इलाके में हवा का एक्यूआई लेवल 342 दर्ज दिया गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है। कानपुर में एक्यूआई लेवल 283, बागपत में 342 एक्यूआई लेवल, हापुड़ में एक्यूआई लेवल 358, मेरठ में हवा का एक्यूआई लेवल 376 और मुजफ्फरनगर में हवा का एक्यूआई लेवल 319 तक पहुंच गया है। जो हवा की गुणवत्ता की श्रेणी में बेहद खराब स्थिति में आता है। देश के 33 सबसे प्रदूषित शहरों में सात शहर यूपी के शामिल हैं। इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: