PoliticsTrendingUttar Pradesh

Lucknow News: लोहिया नगर वार्ड से सपा प्रत्‍याशी उदय प्रताप सिंह ने भरी जीत की हुंकार, जनता से किया ये वादा

उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ ने कहा- जीत के छह महीने के भीतर क्षेत्र को दिलाऊंगा सभी समस्‍याओं से निजात

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में चार मई को राजधानी लखनऊ में मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। शहर के लोहिया नगर वार्ड नंबर 86 से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

सोमवार को जनसंपर्क के दौरान सपा पार्षद प्रत्‍याशी उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि वार्ड नंबर 86 में साफ-सफाई, नाली और खड़ंजा की हालात खस्‍ता है। पार्कों में माली तक नहीं हैं, जो नगर निगम से हायर भी किए गए वह भी अभी तक आए नहीं। उन्‍होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता से मिल रहे हैं और वे सभी हमारे साथ दिल से जुड़ रहे हैं। हम हवा हवाई बातें नहीं करते हैं और इस बार क्षेत्र की जनता सपा को ही जीत दिलाएगी। चुनाव के प्रचार-प्रसार में संगठन भी हमारा पूरा सहयोग कर रहा है।

जीतने के छह महीने के अंदर दिलाएंगे सभी समस्‍याओं से निजात

पूर्व पार्षद पर निशाना साधते हुए उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ ने कहा कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद पांच साल में प्रत्‍याशी ने कभी लोगों के घर जाकर उनकी समस्‍या नहीं जानी और न ही लोगों से मिलीं। आज तक यहां नगर निगम का कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा है। अब जब वोट मांगना हुआ है तो सभी यहां प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई की है। इसके अलावा पार्कों का सुदृढ़ीकरण, गंदा पानी और स्ट्रीट लाइट की व्‍यवस्‍था की कमी भी मुख्‍य समस्‍याएं हैं, जिनसे हम जीत के छह महीने के अंदर निजात दिलाएंगे।

Lucknow News: लोहिया नगर वार्ड से सपा प्रत्‍याशी उदय प्रताप सिंह ने भरी जीत की हुंकार, जनता से किया ये वादा

उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ ने कहा कि अभी तक जनता को मूर्ख बनाया गया है, लेकिन अब विकास नगर की जनता समझ गई है और अब वह पूरे दिल से समाजवादी पार्टी को सपोर्ट कर रही है। इस बार वार्ड नंबर 86 से हमारी जीत पक्की है। उन्‍होंने कहा कि यहां सड़क में गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क है और बारिश के मौसम में यहां बहुत ही भयंकर जलभराव होता है, जिससे आम जनता को बहुत परेशानी होती है।

सपा को दिल से मिल रहा जनता का पूरा साथ

भाजपा प्रत्‍याशियों को निशाने पर लेते हुए पार्षद प्रत्‍याशी बंटी ने कहा कि जो लोग उनकी रैली या जनसंपर्क में जाते हैं, वह भाड़े के होते हैं लेकिन हमारे साथ जुड़े लोग खुद वार्ड की जनता होती, स्थानीय लोग होते हैं। उन्‍होंने वादा करते हुए कहा कि जीतने के छह महीने के अंदर हम यहां की सारी समस्याएं खत्म कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो कार्य लखनऊ के लिए किए हैं, वह कोई नहीं कर सका है। उन्होंने लखनऊ की तस्वीर बदली है और इसी विश्वास के साथ जनता इस बार फिर सपा को पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाएगी और लखनऊ में पार्षद से लेकर मेयर तक सपा प्रत्‍याशी ही जीतेंगे।

जनसंपर्क व रैली के दौरान सपा पार्षद प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ के साथ आशू पांडे, अटल त्रिपाठी, पिंटू भदौरिया, अजीत प्रताप सिंह, मोहित श्रीवास्तव, जेबी चौहान, हरी राम राय, बृजेश सिंह, टीबी सिंह, शिवम बाजपेयी, सुमित विश्वकर्मा, सुफियान, सोनू वर्मा, विकास सिंह, गोलू समेत सहयोगी, पार्टी कार्यकर्ता और स्‍थानीय लोग मौजूद रहे।

पार्षद प्रत्‍याशी उदय प्रताप सिंह बंटी के बारे में

लोहिया नगर वार्ड नंबर 86 से समाजवादी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ रहे उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ के बारे में बताया जाता है कि वह समाजसेवा के कार्य में आगे रहते हैं। क्षेत्र में शहनाई पैलेस के सामने बने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का पूरा खर्च अकेले उन्‍होंने ही उठाया है। इसके अलावा वह पिछले दो सालों से पांच निर्धन कन्याओं का विवाह करवाते चले आ रहे हैं। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी पद के भी अगर जरूरत पड़ने पर उदय प्रताप सिंह को आधी रात में भी किसी मदद के लिए बुलाया गया है तो वह बिना सोचे व संकोच किए मदद के लिए पहुंचे हैं। सहयोगी, पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्‍थानीय लोग भी उदय प्रताप सिंह ‘बंटी’ की जीत की बात कह रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: