Lucknow News: कोहली-धोनी के लिए बढ़ी टिकट की डिमांड, अब 349 रुपये वाला टिकट 1250 का
एक और तीन मई को LSG के मुकाबले RCB और CSK से होंगे
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-16) में लखनऊ सुपर जायंट्स के आगामी मुकाबले भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने हैं। इकाना स्टेडियम में होने वाले इन मैचों के टिकट की डिमांड बढ़ते ही आयोजकों ने टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले मैच तक जो टिकट 349 रुपये का मिल रहा था अब उसका रेट बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है। जबकि, 699 रुपये वाला टिकट 2750 और 1500 रुपये में मिलेगा।
राजधानी लखनऊ में एक और तीन मई को IPL के दो बड़े मुकाबले होने हैं। इसमें लखनऊ टीम का एक मैच बेंगलुरु और दूसरा चेन्नई के विरुद्ध है। दोनों ही मैच में बड़े खिलाड़ी हैं और ऐसे में इन मैचों के लिए दर्शकों में उत्सुकता ज्यादा है। इसका फायदा उठाते हुए टिकट रेट बढ़ा दिए गए हैं।
पहले मैच में दर्शक न मिलने से घटाए थे रेट
हालांकि, इससे पहले जब पहले मैच में दर्शक नहीं आए थे तो टिकट के दाम 30 से 50 प्रतिशत तक कम कर दिए गए थे। उस समय 500 रुपये का टिकट 349 रुपये का कर दिया गया था। उसके बाद दो मैच में रेट कम होने के बाद दर्शकों की संख्या आई। हालांकि, उसके बाद भी स्टेडियम कभी भी फुल नहीं हो पाया, लेकिन अब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कारण डिमांड बढ़ी है तो रेट लिस्ट में भी बदलाव किया गया है।
एक मई को बेंगलुरु और तीन मई को चेन्नई के होने वाले मैचों को देखते हुए 349 रुपये का मिलने वाला टिकट अब 1250 रुपये का कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में जिस टिकट का दाम 699 रुपये था, चेन्नई वाले मैच में उसका रेट 1500 रुपये कर दिया गया है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वाले मैच के लिए टिकट 2750 रुपये का कर दिया गया है।
जानकारों का कहना है कि खिलाड़ियों के नाम पर आयोजक मुनाफा कमाना चाहते है। हालांकि, अभी तक 100 फीसदी बुकिंग नहीं हुई है। 1050 रुपये वाला टिकट चेन्नई वाले मैच में 2800, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वाले मैच में 7500 रुपये का मिला रहा है। चेन्नई वाले मैच में 2400 रुपये वाला टिकट 7000 का, जबकि 2500 वाला टिकट 8000 रुपये कर दिया गया है। संकेतों के हिसाब से एमएस धोनी अपना आखिरी आइपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में वह लखनऊ में खेलने उतरेंगे तो उनको देखने के लिए न्यूनतम टिकट का दाम 1500 रुपये है। उसके बाद 1650, 2750 और 2800 रुपये का टिकट है। जबकि, अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपये का होता था, उसको इस मैच के लिए 24000 रुपये का कर दिया गया है।
लखनऊ में आगे होने वाले मैच की सूची
1 मई- लखनऊ सुपर जॉयंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3 मई- लखनऊ सुपर जॉयंट्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
16 मई- लखनऊ सुपर जॉयंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
लखनऊ: RCB और CSK के खिलाफ होने वाले मैच को देखते हुए इकाना स्टेडियम में बढ़े टिकट के दाम
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG vs RCB और LSG vs CSK के मैच के मद्देनजर बढ़े दाम#IPL2023 #lsgvscsk #lsgvsrcb #rcb #CSK #ekanastadium #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/06eWZBCaGc— Shailendra Singh (@Shailen37359638) April 26, 2023