India Rise Special
Trending

Lucknow News: लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक का शुभारम्भ

मरीजों को ब्लड मिलने में नहीं होगी दिक्कत, अस्पताल प्रशासन ने जनता से रक्तदान की अपील

लखनऊ। जनपद की चिकित्सा व्यवस्था मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक बंधु राज नारायण सयुंक्त चिकित्सालय लखनऊ मे ब्लड बैंक के शुभारम्भ से एक और मील के पत्थर की स्थापना। रक्त एवं उसके घटक , रक्ताल्पता एवं ब्लीडिंग डिसऑर्डर की स्थिति मे जीवन रक्षक होते है ये किसी चिकित्सालय की उपचार व्यवस्था के रीड़ की हड्डी है।

लोक बंधु राज नारायण सयुंक्त चिकित्सालय लखनऊ मे मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए उनके योगदान की आवश्यकता को बताने के उद्देश्य पूरक था, इसको क्रियाशील करने के लिए लोक बंधु चिकित्सालय के कर्मचारीगण वैभव-स्टाफ नर्स , नरेंद्र प्रताप लैब टेक्नीसियन, पवन कुमार वर्मा लैब टेक्नीशियन, सुरेन्द्र कुमार -ड्राईवर , अवधेश एवं अमित यादव ने रक्तदान किया।

निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर नीलांबर श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि , उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की प्रदेश मे चिकित्सा सुविधावों को सुदृढ़ करने की मंशा के अनुरूप, जनपद लखनऊ मे एक और ब्लड बैंक लोक बंधु चिकित्सालय मे स्थापित करने का निर्णय लिया गया था , डेंगु बीमारी के मरीजो के उपचार मे इसके महत्व को देखते हुए ब्लड बैंक की स्थापना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है , लाइसेंस प्राप्त होते ही चिकित्सालय स्टाफ द्वारा इसको क्रियाशील करने हेतु स्वयं रक्त दान किया गया ।शीघ्र ही रक्तदान हेतु एक कैम्प आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और निःस्वार्थ सेवा है जो समाज की मदद के लिए की जाती है। यह ब्लड बैंक शुभारम्भ लोगों को एक सशक्त और स्वस्थ समाज बनाने में मदद करने के लिए बनाया गया है, लोक बंधु राज नारायण मे ब्लड बैंक के स्थापना होने से पूरे चिकित्सीय प्रबंधन उच्च कोटी का हो जाएगा , ब्लड एवं उसके घटक की आवश्यक होने से मरीजो को दूसरे अस्पतालो एवं ब्लड बंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे उपचार मे अनेकों कठिनाईओ का सामना करना पड़ता था , अब इनसे मरीजो को निजात मिलेगी और उपचार मे किसी भी प्रकार का विलंबनहीं होगा

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने सर्वप्रथम उन रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया जिनहोने ब्लड बैंक के क्रियाशील करने के लिए स्वैच्छिक रक्त दान कर इस मुहिम को सफल बनाया , लोक बंधु ब्लड बैंक मे सम्पूर्ण ब्लड , पीआरबीसी, प्लेटलेट्स , आरडीपी ,एफ़एफ़पी, क्रायो प्रेसिपीटेट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध करायी जाएगी , चिकित्सालय मे रक्त बैंक की स्थापना से लोक बंधु राज नारायण सयुंक्त चिकित्सालय आए हुए मरीज एवं तीमारदारो को जानकर बहुत खुशी हुई, और वो लगातार चिकित्सालय प्रशासन को बधाई दे रहे है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: