
बेकाबू ट्रक ने मारी जवान की बाइक में टक्कर , मौके पर ही हुई मौत
राजस्थान । अजमेर में एक अनियंत्रित ट्रक ने सीआरपीएफ के जवान की बाइक में टक्कर मार दी, इसके साथ ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को सोमवार को हुई। हादसे में मारे गए जवान की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कुलदीप रावत के तौर पर हुई है। जो अवकाश पर अपने घर अजमेर आये हुए थे। इसके अलावा दो भाई योगेंद्र और मुकेन्द्र भी थे।
यह दुर्घटना बीते रविवार की रात को नसीराबाद – ब्यावर मार्ग पर हुई थी। जब पीड़ित पक्ष अपने घर लौट रहे थे। तभी एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कि बाइक पर सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके के मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में ले जाया , लेकिन वहां जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। नसीराबाद थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि, ” ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”