
रणबीर – आलिया शादी – कपल ने सभी के सामने की किस, फैंस बोले- ये तो गजब है…
आलिया और रणबीर अब एक दूसरे के हो चुके हैं। दोपहर में शादी होने के बाद अब कपल फैंस के सामने आया है। शादी भले ही गुपचुप हो हुई हो, लेकिन कपल को देखने का इंतजार फैंस में साफ देखा जा सकता है। वहीं शादी के बाद अब रणबीर आलिया फैंस से मिलने के लिए आरके हाउस के बाहर आए हैं। कपल काफी खुश नजर आ रहा है। वहीं दोनों के आसपास तगड़ी सिक्योरिटी भी देखी जा सकती है।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां रणबीर कपूर आलिया को गोद में उठा लेते हैं और फिर वे नई दुल्हनिया को घर के अंदर ले जाते हैं। दर्शकों के दिलों में कपल की ये केमिस्ट्री बैठ गई है। इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली ही तस्वीर में देखा जा सकता है की वे रणबीर को लिप किस करती नजर आ रही हैं।
बता दें की फैंस के इन वीडियो और फोटो पर लाइक्स और कमेंट की लाइन लग गई है, एक फैन ने लिखा क्या बात है क्या रोमांस है। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा ये तो गजब, आलिया के एक फैन ने लिखा एक दम गुडिया लग रही हो आप तो। इंटरनेट पर आलिया रणबीर की तस्वीरें छाई हुई हैं।