
लखनऊ-कानपुर के पुलिस कमिश्नर बदले
एसबी शिरोडकर को राजधानी लखनऊ की नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वहीं इसी तरह बीपी योग्य को कानपुर पुलिस आयुक्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी नाथ सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दोहराते हुए 7 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। योगी सरकार के इस तबादला एक्सप्रेस में राजधानी लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर बी शामिल हो गए हैं। वही लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर के तबादला होने के बाद नई जिम्मेदारी एसबी शिरोडकर को राजधानी लखनऊ की नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वहीं इसी तरह बीपी योग्य को कानपुर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए डीके ठाकुर पर गाज गिरी है |जबकि कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा पर कार्रवाई 3 जून को नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद की गई| बता दें कि 3 जून को जब नमाज के बाद हिंसा भड़की थी उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में मौजूद थे | हिंसा के बाद पूरे देश में सरकार की किरकिरी हुई थी |
इससे पहले योगी सरकार ने पिछले हफ्ते का आईएएस अफसरों का भी तबादला किए थे जिसमें वाराणसी फतेहपुर के जिला अधिकारी का तबादला किया गया था लेकिन अपने फैसले में तत्काल बदलाव करते हुए योगी सरकार ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को एक बार पुनः उनके ग्रह उन्हें वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी।