लखनऊ: हुसैनगंज स्थिति बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी आग, एक ग्राहक की मौत
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि कुकिंग गैस में लीकेज की वजह से आग लगी।
हुसैनगंज स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी आग
आग में झुलसकर सुधाकर नाम के युवक की मौत
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार देर रात एक भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से एक ग्राहक की जलकर मौत हो गई जबकि 2 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज अभी जा रही है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि कुकिंग गैस में लीकेज की वजह से आग लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त रेस्टोरेंट में आग लगी उस वक्त वहां कर्मचारी और एक ग्राहक भी मौजूद था। आग की चपेट में आने से ग्राहक सुधाकर गंभीर रूप से झुलस गया उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात ‘मैंडूस, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
आसपास के लोगों ने रेस्टोरेंट पर लगाया आरोप
आसपास के लोगों ने बताया कि बेस्ट बिरियानी रेस्टोरेंट्स इन कुकिंग गैस के लीक होने के बाद उन्होंने मालिक से की थी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से हादसा हुआ आसपास के लोगों का आरोप है कि पैसों की लालच की मालिक सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी करता रहा है। फिलहाल 5 विकेट की टीम ने आग पर काबू पा लिया है पुलिस मौके की जांच में जुटी है।