
राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, सीएम गहलोत ने कही ये बात
राजस्थान । 2022 राजस्थान राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajya Sabha Elections) के लिए कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक ने आज पर्चा भरा है । बताया जा रहा नामांकन दाखिल करने से पहले तीनों नेता मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस(Congress) के तीनों राज्यसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां तीनों नेताओं को तिलक लगाया गया।
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, गुजरात की 6000 महिलाओं के साथ किया घूमर
नामांकन पर्चा भरने से पहले प्रत्याशियों ने किए मन्दिर में दर्शन तीनों उम्मीदवारों ने थाली में 500-500 रुपए भी रखे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा(Govind Singh Dotasara), सचिन पायलट(Sachin Pilot) मौजूद रहे। वहीं तिलक लगाने के बाद सभी ने राज्यसभा में जीत का विक्ट्री साइन भी दिखाया।इसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राजीव गांधी की मूर्ति पर मालार्पण किया।इसके बाद रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक विधानसभा पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी विधायकों को धन्यवाद दिया।
सीएम गहलोत ने कही ये बात
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुभाष चंद्रा को निर्दलीय उतारने पर सीएम अशोक गहलोत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “भाजपा का इस तरह उम्मीदवार उतारने का पुराना तरीका है। ये लोग चुनाव का माहौल खराब करना चाहते हैं। भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए सुभाष चंद्रा को निर्दलीय उतारा है। 2020 में सरकार बचाने वाले विधायक ही राज्य सभा चुनाव में हमें जिताएंगे। सभी विधायक हमारे साथ हैं।”