
लखनऊ: विश्वविद्यालय के नए परिसर में एलएलबी आनर्स के फेल छात्रों ने किया प्रदर्शन
दो से तीन विषयों में 40 फीसद छात्र फैल हैं। किसी को 70 में
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में संचालित हो रही एलएलबी आनर्स की पढ़ाई कर रहे फेल हुए छात्रों ने सोमवार को डीन आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में उन्हें प्रोफेसर की जगह गेस्ट फैकल्टी से पढ़ाया गया। जब रिजल्ट आया तो उसमें गलत तरीके से नंबर दिए गए। दो से तीन विषयों में 40 फीसद छात्र फैल हैं। किसी को 70 में छह तो किसी को 10 अंक दिए जाने का आरोप है।
नए परिसर में विधि संकाय की ओर से एलएलबी आनर्स सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थीं। बीते शनिवार को इसका परिणाम जारी हुआ। छात्र अपना रिजल्ट देख कर दंग रह गए। लैंड ला पेपर-3, लॉ आफ टैक्सेशन 1 पेपर-5 और आप्शनल लॉ कांस्टीट्यूशनल ला, क्रिमिनल ला पेपर-7 बहुत ही कम अंक दिए गए, जिससे 40 फीसद छात्र फेल हो गए। आरोप है कि गेस्ट फैकल्टी ने इंटरनल और वाह्य परीक्षा में मनमाने और भेदभाव तरीके से अंक दिए हैं।
दो घंटे से धरने पर बैठे हैं छात्र : नाराज छात्र फैकल्टी आफ ला के सामने डीन आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने मनमाने तरीके से अंक देने का आरोप लगाते हुए इसमें सुधार की मांग की। कहा कि तीनों विषयों में अंकों को सुधारने के लिए फिर से कापियों का मूल्यांकन कराया जाए। शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रों ने गेस्ट फैकल्टी की जगह स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की भी मांग उठायी है। मामले की जानकारी मिलने पर नए परिसर के एडिशनल प्राक्टर प्रो. मोहम्मद अहमद अपनी टीम के साथ छात्रों को समझाने पहुंचे। लेकिन छात्र विधि संकाय के डीन प्रो. सीपी सिंह को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।