CareerTrending

लखनऊ : 10 अक्टूबर में होगा रोज़गार मेला, 39 कम्पनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन

लखनऊ : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत दस अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (अलीगंज) में अप्रेन्टिस व रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोज़गार मेले में 39 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। कुल 3700 से अधिक पदो पर अभ्यर्थियों का चयन होना है।

आरएन त्रिपाठी (प्रधानाचार्य) ने बताया कि,  आने वाली 39 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 29000 रूपये तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति लानी होगी।

वहीं, काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि, ”जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास हैं, वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं। इण्टमीडिएट पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेलेल में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके साथ ही आई0टीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास अभ्यर्थी तथा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वे भी मेले में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते हैं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: