
लखनऊ: प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी(bjp) की सरकार बनने के बाद पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की पहली बैठक आज होने जा रही है। अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथी आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव(LOKSABHA) की तैयारियों के लिहाज से इसका समिति की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। इस बैठक का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी(CMYOGI) आदित्यनाथ करेंगे।
गोरखपुर: गीताप्रेस के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति
गौरतलब है कि इस बैठक का आयोजन राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। बैठक का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। कश्मीर की बैठक में एक सत्र में अब तक के सभी कार्यक्रमों का ब्यौरा रखा जाएगा वहीं आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा के लिए कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।
अखिलेश यादव का ऐलान, पार्टी राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारेगी चौथा प्रत्याशी
आपको बता दें कि इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य क्षेत्रीय सदस्य और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक को लेकर पार्टी कार्यालय में शनिवार देर शाम तक पार्टी कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष वतन देव सिंह संगठन मंत्री सुनील बंसल प्रदेश महामंत्री कर्मवीर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर समेत कई लोग उपस्थित रहे।