
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (up)में होने वाले लोकसभा चुनाव(loksabha) को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है। आजमगढ़(azamgarh) लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (samajwadi party)की तरफ से डिंपल यादव (dimple yadav)प्रत्याशी होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा की कार्यकारिणी एक अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बता दें कि अखिलेश यादव जल्दी डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। सपा की कार्यकारिणी बैठक में आजमगढ़ जिले के सभी विधायक और पार्टी के कई कद्दावर नेता शामिल थे।
यूपी: सीएम योगी ने दी विधायकों को सौगात, मुख्यमंत्री ने विधायक निधि में बढ़ाए इतने करोड़
गौरतलब है कि अभी तक आजमगढ़ से बसपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है। मायावती ने लोकसभा उपचुनाव के लिए गुड्डू जमाली को प्रत्याशी घोषित किया है ऐसे में यदि समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को मैदान में उतारती है तो यह मुकाबला और दिलचस्प होगा।
आपको बता दें कि आजमगढ़ रामपुर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान के छोड़ने की वजह से खाली हुई है। अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से तो वही आजम खान ने भी विधायक बनने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली इस फिल्म से करने जा रहे डेब्यू
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए तारीखों की घोषणा की थी। दोनों ही सीटों पर 23 जून को मतदान होगा वही प्रणाम 26 जून को आएंगे।
चुनाव आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी 9 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है 10 जून को नामांकन पत्रावली की जांच होगी और 13 जून तक नामांकन वापिस हो सकेंगे।