
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के फेफड़े में संक्रमण अभी बना हुआ है। सोमवार को उन्हें पांच लीटर की दर से ऑक्सीजन देना पड़ रहा है। इससे पहले उन्हें 2 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई है। उनकी तबियत अभी क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है। मालूम हो कि सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को कोरोना से संक्रमित होने के बाद सीतापुर जेल से 9 मई को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें : यूपी : 15 जून के बाद होगा जिपं व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव
उधर, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वह वेंटीलेटर से बाहर आ गए हैं। अभी उन्हें आईसीयू में रखा गया है। कुछ दिन पूर्व घर में गिरने की वजह से वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सीटी स्कैन के बाद पता चला की उनके ब्रेन के अगले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था और वह कोविड पॉजिटिव भी हैं। न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम ने सर्जरी करके ब्रेन से जमे हुए खून को हटाया। इस दौरान में आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे लेकिन सोमवार को वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है।
आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जा करने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता संग जेल में ही बंद थे.