IndiaIndia - WorldTrending

PM Modi : मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, जानिए इस सम्मेलन का क्या है उद्देश्य ?

दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। पीएम कल यानी शनिवार को भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि, ये राष्ट्रीय सम्मेलन राज्यों के साथ साझेदारी में तेजी से और निरंतर आर्थिक विकास हासिल करने के लक्ष्य पर काम करेगा। साथ ही ये सम्मेलन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा। केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के माध्यम से राज्यों के साथ मिलकर काम करना इसका उद्देश्य है।

ये भी पढ़े :- सहकारी बैंकों का रवैया बदलने को लेकर शरद पवार ने केंद्र सरकार की अपील, कहा – ”90 फीसदी धांधलियां राष्ट्रीय बैंकों में”

माना जा रहा है कि, ये सम्मेलन राज्यों के साथ साझेदारी में तीव्र और निरंतर आर्थिक विकास को हासिल करने पर केंद्रित होगा। इसमें 200 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हैं। बताते चलें कि, मुख्य सचिवों का पहला ऐसा सम्मेलन जून 2022 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: