
सोशल मीडिया पर सेना के जवान की एक प्यारी सी तस्वीर वायरल, यहाँ देखें
आज भी भारतीय सेना की एक ऐसी तस्वीर की चर्चा है जिसे देखकर आप जरूर गर्व महसूस करेंगे। वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि भारतीय सेना का एक जवान ट्रक के पीछे बैठा एक बच्चे को गोद में दूध पिलाने की कोशिश कर रहा है. उसके बगल में एक और युवक खड़ा है जिसके हाथ में कपड़ा है। दिल को छू लेने वाली ये तस्वीर आपको जरूर हैरान कर देगी और अगर आप इस पर गौर करें तो ये तस्वीर भी इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल है.
When emotions and duty go hand in hand.
Hats off Indian Army👏 pic.twitter.com/irDgdzfkf5
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 8, 2022
गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘जब भावनाएं और कर्तव्य एक साथ हों, तो भारतीय सेना को सलाम करें।’
Also read – राजस्थान में छत्तीसगढ़ की लड़की की हत्या, गुजराती दोस्त ने जंगल में फेंका शव
इस फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, ”इनसे देशभक्ति ही नहीं इंसानियत भी सीखनी चाहिए.” फोटो देखने के बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सेना को मेरा सलाम…! साथ ही कई लोगों ने इस फोटो को देखकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं.