IndiaIndia - WorldTrending

LPG Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट, जानिए दिल्ली समेत अन्य शहरों का रेट चार्ट

नेशनल डेस्क : त्यौहारों के माह में यह खबर सच में खुश कर देने वाली है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटाने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार द्वारा दामों में की गयी कटौती मात्र देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिलहाल किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की गयी है। IOCL के मुताबिक, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

ये भी पढ़े :-  शामली: एक साथ मंच साझा नहीं कर सकेंगे सतपाल मलिक और चौधरी जयंत, सामने आई वजह

महानगरों में जानें क्या है कमर्शियल सिलेंडर के दाम 

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1811.5 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2045 रुपये में मिल रहा था।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट चार्ट 
कोलकाता      1079
दिल्ली        1053
मुंबई      1052.5
चेन्नई     1068.5

ये भी पढ़े :- प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 5जी सर्विस लॉन्च, जानिए कैसे की जाएगी शुरुआत …

पहली तारीख से तय होंगी कीमतें 

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में किये गये बदलाव को गैस कंपनियां माह की पहली तारीख से लागू करेंगी। आपको बता दे की देश की सभी गैस कम्पनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: