
TrendingUttar Pradesh
हादसा ! मऊ में बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार
मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा में हुआ
मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में आज एक भीषण सड़क हादसे में विद्यालय की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 छात्राएं घायल हुई जिसमें बस का चालक भी घायल हुआ है जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद कॉल मत किया वही घायलों को तत्काल बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
आपको बता दें या हादसा मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा में हुआ है। घटना मऊ शहर स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास की है यहां बस पलटने से चीख पुकार मच गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे और प्रधान अजय कुमार सिंह ने बताया कि बस काफी तेज गति से आ रही थी। बोलेरो अटैक करने के चक्कर में या सड़क किनारे पलट गई पूर्व प्रधान ने बताया कि बस की स्थिति बहुत खराब थी बस में 10 बच्चे सवार थे।