
गंगोत्री हाइवे पर खोया संतुलन, कार गिरी गहरी खायी में
100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार ने खोया संतुलन। अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। गंगोत्री हाइवे पर खोया संतुलन, कार गिरी गहरी खायी में |
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/the-members-gave-mass-resignation-there-was-a-stir/
गौरतलब घायलों को CHC भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 09:30 बजे एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर बढ़ रही थी जो डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बता दें हादसे में हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा तीनो मौके पर घायल हो गए। तीनों निवासी औरैया उत्तर प्रदेश के हैं। घटना की सूचना पर पुलिस व SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक व घायलों को निकाला।