Career

क्या है बीबीए कोर्स, यहां जानें पूरी जानकारी 

जिंदगी में पढाई बहुत ही जरूरी है. एक सक्सेस्फुल और सफल इन्शान बनने के लिए पढाई इन्शान को सही और गलत चीजों के बारे में निंर्णय लेना सिखाता है इसीलिए तो पढाई जिंदगी में बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है आज कल के समय में हर कोई पढाई करता है. लेकिन अपने उद्देश्य को सही दिशा में ले जाना बहुत जरुरी होता है तो ऐसे में कई लोग 12th करने के बाद BBA करना चाहते है तो ऐसे में बहुत कोई को सही सही मालूम नहीं होता है की बीबीए क्या होता है। 

बीबीए कोर्स (MBA Course) ये एक बहुत ही पॉपुलर डिग्री कोर्स है जिसकी पढाई करने के बाद आप बिज़नेस करना पूरी तरह से सिख जाओगे और आप बुसिनेस में कही भी जॉब कर सकते हो लेकिन ये कोर्स करने में काफी समय लेता है तो चलो जानते है ये कोर्स करने के बाद हमलोग कहाँ कहाँ जॉब कर सकते है और BBA कोर्स करने के लिए क्या िबिलिटी होनी चाहिए और इसकी Qualification क्या होनी चाहिए पूरी डिटेल्स (Details) में जानकारी देने वाले है.

BBA एक स्नातक डिग्री कोर्स होता है जिसे 12th पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकता है. 3 बर्ष के इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है. जिसमे स्टूडेंट को बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में शिक्षा दी जाती है.

इस कोर्स को करने से स्टूडेंट की कम्युनिकेशन स्किल डेवेलोप होती है. जो स्टूडेंट बिज़नेस या मैनेजमेंट जैसा माइंड रखते है.

वही छात्र इस कोर्स को करने में रूचि रखते है. तो यदि आप भी बिज़नेस या मैनेजमेंट जैसा माइंड सेट किये हुए है और अपना खुद का बिज़नेस या फिर अच्छी जॉब करना चाहते है, तो 12th पास करने के बाद इस इस कोर्स का चयन कर सकते है.

यह भी पढ़ें : बी.कॉम क्या है, कैसे करें यह कोर्स 

यदि 12th पास करने के बाद आप व्यवसाय या अपना बिज़नेस में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो BBA आपके लिए सबसे Perfect कोर्स है. जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानने वाले है.

इस पोस्ट के माष्यम से हम आपको कई बातें बताएँगे की इस कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं. इसका सिलेबस क्या है ये भी हम इस पोस्ट में जानेंगे.

इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और BBA के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कोनसा है. ऐसी अन्य इस ग्रेजुएशन कोर्स की जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे.

यदि जब स्टूडेंट को अपने कोर्स की जानकारी होगी या फिर उसे अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वह यकीनन अपने जीवन में सफल बन सकता है.

BBA के लिए योगयता (Qualification For BBA Course)

  • अपनी 12वीं क्लास को 50% के साथ पास करना होगा
  • अपनी 12 वीं में किसी भी स्ट्रीम से पास की हो
  • इन्टर्नस एग्जाम क्लियर करे

BBA Course Fees

ये कोर्स की फीस बहुत जायदा होती है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तब इसकी प्राइवेट कॉलेज में लगभग 1 लाख से 2,5 लाख हो सकती है लेकिन अलग अलग प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग फीस होती है और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिए हो तो ऐसे में आपको गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत काम फीस लगेगा और आप आसानी के साथ अपने BBA कोर्स पूरा कम्पलीट कर सकते हो लेकिन इतना याद जरूर रखना गवर्नमेंट कॉलेज में फीस बहुत कम होती है.

BBA सब्जेक्ट (Different Fields In BBA)

BBA कोर्स करने से पहले यानि की BBA में एडमिशन लेने से पहले आपको एक फील्ड सेलेक्ट करना होता है क्यूंकि इसमें आपको कई कोर्स मिलते है जिसमे आपको एक अपना पसंद का फील्ड को सेलेक्ट करके BBA करना होता है तो आपको इम्पॉर्टन्ट फील्ड का लिस्ट दिया गया है जिसे आप देखर अपना पसंद का फील्ड चुने.

  • BBA Finance
  • BBA Marketing
  • BBA Human Resource Management
  • BBA International Business

BBA पूरा करने के बाद क्या करे

कई सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो बीबीए तो कम्पलीट कर लेते है लेकिन वो MBA आगे की और पढाई करना चाहते है ताकि उसे और जायदा सैलरी और स्कोप मिल सके और MBA पूरी 2 साल का होता है जिसे करने के बाद बिज़नेस में मास्टर हो जाते है और आपको कई सारे कंपनी एप्रोच करने लगती है तो ऐसे में आप अपने घर के कंडीशन को देखते हुए अपना निर्णय ले सकते है अगर.

आपके घर वाले पढ़ा सकते है तो आप MBA (Master Bachelor Of Administrator) जरूर कर लेना पर अगर आप बीबीए पूरा करके पढाई भी करना चाहते हो और जॉब भी करना चाहते हो तब भी आप MBA कर सकते हो लेकिन दोनों चीजों के करना आपको बहुत जायदा मेहनत करना पड़ेगा तो ऐसे में आप सोच समझकर निर्णय ले.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: