
शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा , होटल व्यवसायी और टैक्सी चालक का जमकर हुआ मुनाफा
शिमला । देश कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी कर तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थी। लेकिन अब हालात काबू में होने पर एक बार फिर छूट मिलते ही शिमला में पर्यटक की संख्या में इजाफा हो रहा है। वीकेंड पर काफी चहलपहल शिमला में देखने को मिल रही है। वही शुक्रवार को बर्फ की चाह में काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे। शनिवार सुबह से बर्फबारी शिमला में शुरू हो गया था। ऐसे में यहां पहुंचे पर्यटक बर्फ को देखकर काफी खुश दिखे। उन्होंने बर्फ के बीच खूब मस्ती की।
वही शिमला के होटल व्यवसायियों का ने बताया कि , कोरोना पाबन्दियाँ हटने के साथ ही 80 से 90 फीसद शुरू हुई है। वहीं रविवार को और अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। ऊपरी शिमला में हिमपात होने के कारण ढली चौक पर पुलिस की टीम शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को वापस कर रही है। इससे पर्यटक वीकेंड पर केवल शिमला में ही बर्फ का आनंद ले रहे हैं। होटल व्यवसायी व टैक्सी चालक वीकेंड पर पर्यटकों की चहलपहल से होटल व्यवसायियों व टैक्सी चालकों में खुशी देखी जा रही है।