लोकसभा उपचुनाव: उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव रामपुर से आजम खान के नजदीक की असीम राजा ने पर्चा दाखिल किया है। कई दिनों से नामांकन और उम्मीदवारों को लेकर समाजवादी पार्टी में चल रही रस्साकशी थम गई है। बता दें कि आजमगढ़ की सीट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी| जबकि रामपुर की सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई। आजमगढ़ से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट से डिंपल यादव के नाम को चर्चा थी लेकिन बाद में यहां से रमाकांत यादव को मैदान में उतारने की रानी बनी लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ के स्थान पर धर्मेंद्र यादव असीम राजा को मैदान पर उतारा गया।
बताया जाता है कि रमाकांत यादव दलित चेहरे के रूप में और सांसद बलिहारी बाप के बेटे सुशील आनंद का नाम आगे कर दिया था वही पार्टी अध्यक्ष ने सुशील के नाम पर मुहर लगा दी लेकिन बाद में पता चला कि तेल का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे वन का पर्चा खारिज होने की आशंका है। ऐसे में पार्टी ने तय किया कि सैफई परिवार से किसी एक को चुनाव मैदान में उतारा जाए के रसिया से लेकर काफी सरल हो जाएगी ऐसे में फिर डिंपल यादव धर्मेंद्र यादव मीरा यादव कुछ दिन पहले ही चुनाव लड़ने दोबारा बुलाया और आजमगढ़ जाने का निर्देश दिया गया।
आज नामांकन पत्र के आखिरी दिन धर्मेंद्र यादव ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया जबकि भाजपा ने अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा जबकि बसपा ने गुड्डू जमाली पर दांव लगाया।
बता दें कि आजमगढ़ में सियासी जातिगत समीकरण को तोड़ने के लिए बीजेपी ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।