
सीएम गहलोत ने जनता से की शादियों को टालने की अपील
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कहर बरसाते दिख रहे हैं ऐसे में राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से अपील ( CM Gehlot appealed ) की है कि वह शादियों का कार्यक्रम फिलहाल टाल दें आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि करोना कि इस भव्य दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां है उन से अपील है कि फिलहाल अपनी शादी डाल दे अभी शादी में खुशी से अधिक Covid की चिंता लग रही है ।

यह भी पढ़े : नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश में फैली इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की कड़ी को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो पाएगा। इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में अब 50 की जगह 31 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे और विवाह समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में अधिकतम तीन घंटे तक आयोजित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े : नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
इसके साथ ही गहलोत ने केंद्र सरकार से एक बार फिर सभी के लिए कोरोना टीकाकरण नि:शुल्क करने की अपील की। गहलोत ने कहा, ”आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो रहा है।