दिल्ली में सामान्य हुआ जनजीवन, स्कूल , जिम और स्पा की फिर से खुले
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम मामलों के बीच जन-जीवन पटरी पर आएगा। स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में भी छात्रों की चहल-पहल के साथ पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा स्विमिंग पूल के साथ जिम और स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं। वहीं सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
रात्रि कर्फ्यू का समय घटा
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम होगा जो कि, रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक है। सभी रेस्तरां रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। यह निर्णय उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक में निर्णय लिया गया था।
50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल
सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। जबकि 50 फीसदी बच्चों को मंगलवार को बुलाया जाएगा। स्कूल आने के लिए बच्चों के पास सहमति पत्र होना आवश्यक है। गौरतलब है कि, 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर आठवी तक के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए स्कूलों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
जिम और स्पा सेंटर भी खुलेंगे
आज से जिम और स्पा सेंटर को खोलने के लिए संचालकों की पूरी तैयारी है। डीडीएमए के फैसले पर राहत जताते हुए जिम और स्पा संचालकों का कहना है कि, घटते संक्रमण के बीच दोबारा से जिम और स्पा खुलने से अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए जिम खोले जाएंगे।