
दिल्ली : बीते 24 घंटे में 500 से कम मामले आए सामने, देखें सूची
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है , अब दिल्ली के हालात और सुधरते हुए देखने को मिल रहे हैं, पिछले 24 घंटों में राजधानी के अंदर 500 से कम नए मरीज पाए गए हैं जबकि 50 लोगों से कम मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई पिछले 24 घंटों के अंदर 487 मामले सामने आए जबकि 45 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई.

यह भी पढ़े : दिल्ली ( मादीपुर ) की जूता फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरातफरी
जानकारी की मानें तो बीते 16 मार्च के बाद यह पहला दिन है जब 1 दिन में सबसे कम नए मरीज पाए गए हैं वहीं 10 अप्रैल के बाद से 1 दिन में सबसे कम मौतें दर्ज की गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में यह 0.61% रही. राजधानी में रिकवरी रेट 97.67% हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.61% है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.71% और पॉजिटिविटी रेट 0.6% है.
यह भी पढ़े : दिल्ली ( मादीपुर ) की जूता फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरातफरी
देखिए दिल्ली में कोरोना से जुड़े मुख्य अपडेट
- पिछले 24 घंटे में नए मामले- 487
- अब तक कुल मामले- 14,27,926
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1058
- अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,94,731
- पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 45
- अब तक हुई कुल मौत- 24,447
- एक्टिव मामले- 8748
- पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 80,046
- अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,95,26,590