दिल्ली : 24 घंटे में 500 से कम मामले हुए दर्ज, 1% के नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
लगातार कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार राजधानी दिल्ली में अब कम होती जा रही है, दैनिक मामले लगातार कम दर्ज किए जा रहे हैं , हालात सुधरने के साथ ही दिल्ली के अस्पतालों के हालात भी अब सुधर ते हुए देखे जा रहे हैं। मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 1% से भी कम हो गया है। जिसके साथ ही दिल्ली सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर चुकी है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई पाबंदियों में राहत देते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात भी कही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के करीब 414 मामले दर्ज किए गए हैं वही संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटों में 1683 मरीज संक्रमण से जंग जीत के ठीक हो चुके हैं जबकि 60 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है । अगर दिल्ली में एक्टिव केसों की बात की जाए तो फिलहाल 6731 मामले मौजूद है.
यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने दी बाजारों और मॉल को खोलने की इजाजत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले इसी तरह से कम होते जाएंगे तो आने वाले दिनों में पाबंदियों को और ढील दी जाएगी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 523 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हुई गौरतलब है कि दिल्ली में अप्रैल के अंतिम हफ्ते में संक्रमण की दर 36% तक पहुंच गई थी जो कि अब घटकर 1% के भी नीचे पहुंच गई है।