
राजस्थान : दूसरी लहर में पहली बार 500 से कम मामले हुए दर्ज
बीते महीनों में राजस्थान के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण का बखूबी देखने को मिल रहा था अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कई जरूरी चीजों की किल्लत देखने को मिली हालांकि अब राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का दम निकल रहा है बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती जा रही है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि शुक्रवार को पहली बार दूसरी लहर में 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं पिछले 24 घंटों के अंदर पूरे राजस्थान में 446 मामले पाए गए, जबकि 27 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई।

21 जिलों में एक भी मौत नहीं
राजस्थान में भले ही मामले अभी 500 से कम हो लेकिन राहत की बात यह है कि राजस्थान के अंदर 21 जिले ऐसे हैं जहां 10 से भी कम मामले हैं वही इन जिलों में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं अगर राजस्थान में मौजूदा मामलों की बात की जाए तो एक्टिव केस 10000 से कम हो गए हैं उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को भी हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़े : राजस्थान : अंबेडकर के पोस्टर पर हुआ विवाद, दलित की पीट-पीटकर हत्या
जयपुर और अलवर में 50 से ज्यादा मरीज
राजस्थान के 33 में से 2 ही जिले जयपुर और अलवर ऐसे हैं, जिनमें संक्रमित मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा है। सबसे ज्यादा 115 मरीज जयपुर में मिले हैं। अलवर में 51, जोधपुर 30, हनुमानढ़ 29, उदयपुर 28, झुंझुनूं 26 और बीकानेर में 24 मरीज मिले हैं।