ऑक्सीजन की कमी पर भूख हड़ताल पर बैठे विधायक ने आश्वासन पर तोड़ा अनशन
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही थी जिसके चलते राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने ब्यावर अस्पताल में कुल 69 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर भूख हड़ताल ( Legislator sitting on hunger strike ) की हालांकि उनकी भूख हड़ताल ज्यादा वक्त की नहीं रही क्योंकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति कराने के आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
ब्यावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शंकर सिंह रावत ने ब्यावर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त आपूर्ति को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी उन्होंने कहा कि ब्यावर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज मर रहे हैं और यहां सरकार ने उनके द्वारा इस संबंध में कई बार आग्रह करने के बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा नहीं किया गया।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
जिसके बाद अधिकारियों ने विधायक शंकर सिंह रावत को आश्वासन देते हुए इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया।