India - WorldTrending

लेबनान ने भी किया इजराइल पर दागे मोर्टार, हमास ने 200 से ज्यादा को बनाया बंधक

इजराइल और हमास में जारी जंग में अब तक 556 की मौत

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। इजराइल ने कहा कि जंग में रविवार को उसके 26 सैनिक मारे गए हैं। दूसरी ओर रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है।

हमास ने सात अक्टूबर को 5,000 रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था। जंग के दूसरे दिन गाजा बॉर्डर पर तैनात इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड सहित उसके 300 लोगों की मौत हो गई है। 256 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से अधिक लोग घायल हैं।

200 इजराइलियों को बनाया बंधक  

इधर, इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की ओर ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा कि हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बीबीसी ने लोकल मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुछ बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: