Career

क्या है NIOS, जानें इसकी पूरी जानकारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र मंच है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता डी. एल. एड. , कोर्स करने का क्या है फायदा  

NIOS के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जहां स्कूलों की सुविधा नहीं है.
  • ऐसे व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान करना जो अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी नहीं कर सके.
  • जो स्टूडेंट्स कक्षा 10 या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा (जो किसी भी अन्य बोर्ड से की हो) में असफल रह गए हो, वे एनआईओएस (NIOS) की ऑन-डिमांड परीक्षा की सुविधा के साथ उसी साल में अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 पूरी कर सकती है.

NIOS को सामान्यतः ओपन स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, जिसे मानव विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के शुरू किया गया था, ताकि वे बिना स्कूल जाये घर पर पढ़कर ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। NIOS बोर्ड भी CBSE, ICSE तथा राज्य बोर्ड की तरह सभी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्ण रूप से मान्य है।

NIOS का पूरा नाम National Institute of Open Schooling या राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान है। इसकी स्थापना 3 नवंबर 1989 को GOI (Government of India) द्वारा की गयी थी, जिसका उद्देश्य था समाज के सभी वर्गों को आसानी से शिक्षित करना तथा शिक्षा को बढ़ावा देना। NIOS बहुत सारे कोर्सेज करवाता है जिनमे हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, जीवन संवर्धन कार्यक्रम आदि कई सारे है जिसमें D.EL.ED Course मुख्य है।

NIOS की माध्यमिक (10वीं) और उच्च माध्यमिक (12वीं) प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में आपको हमने नीचे बताया है।

NIOS के द्वारा स्टूडेंट्स कैसे पढ़ाई कर सकते हैं?

स्टूडेंट्स एनआईओएस से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की शिक्षा मूल रूप से पूरी कर सकते है. और इसके साथ-साथ कक्षा 10, कक्षा 12 या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (vocational courses) से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं.

माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के लिए, एनआईओएस छात्रों के लिए अपनी पसंद के पाठ्यक्रम, सीखने की गति, और सीबीएसई से अपने अंक ट्रान्सफर करवाने के लिए छात्रों के लिए सुविधा प्रदान करता है. यह सुविधा सभी अन्य राष्ट्रीय /राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड और राजकीय ओपन स्कूलों के लिए भी प्रदान करता है.

  NIOS का उद्देश्य    

  • एनआईओएस का मुख्‍य उद्देश्य ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों बच्‍चों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्‍चों को शिक्षा प्रदान करना है।
  • जिन स्‍थानों पर स्‍कूलों की कोई सुविधा मौजूद नहीं हैं, वहां निवास करने वाले बच्‍चों को स्‍कूली शिक्षा प्रदान करना है।
  • ऐसे बच्‍चे जो फेल हो चुके हैं अथवा किसी अन्‍य कारण वश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडने पर मजबूर हुये हैं, उन्‍हें दूरस्‍थ शिक्षा प्रणाली के माध्‍यम से शिक्षा प्रदान कर प्रमाण पत्र जारी करना है।
  • देश भर के जरूरतमंद बच्‍चों को ऑन डिमांड परीक्षा के साथ उसी वर्ष परीक्षा करा कर उत्‍तीर्णं छात्रों को अंकतालिका व सार्टिफिकेट सौंपना है।

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता:

स्टूडेंट्स National Institute of Open Schooling (NIOS) के द्वारा माध्यमिक (class 10), वरिष्ठ माध्यमिक (class 12) या vocational courses और basic education में admission ले सकतें हैं. इसके अलावा, जो छात्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं में अन्य boards exams में असफल (fail) हो गयें हैं, वे NIOS board की ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर, कभी भी class 10th या 12th boards exams में pass हों सकतें हैं.

NIOS board नए छात्रों के लिए हर साल प्रवेश प्रक्रिया दो बार उपलब्ध करता हैं क्यूकि यह open board साल में दो बार परीक्षा स्कीम फॉलो करता हैं. जो नए छात्र NIOS board में एडमिशन लेना चाहते हैं वो stream 1 में block I या block II में एडमिशन ले सकते सकते हैं.

एनआईओएस अन्य शिक्षा बोर्डों से अलग कैसे है?

एनआईओएस माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक और स्वैच्छिक शिक्षा के लिए एक ओपन बोर्ड के तौर पर छात्रों के लिए उपलब्ध है जबकि सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड जैसे अन्य बोर्ड एक स्कूल सिस्टम का पालन करते हैं.

एनआईओएस 10वीं और 12वीं कक्षा में डिस्टेंस एजुकेशन कार्यक्रम प्रदान करके औपचारिक शिक्षा का विकल्प प्रदान करता है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: