Career

बैंक में क्लर्क कैसे बने, यहां जानें पूरी जानकारी 

बैंकिंग सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से विकसित होनें वाला क्षेत्र है, वर्तमान में अधिकांश युवा वर्ग बैंक में जॉब करना चाहते है, बैंक में मेनेजर, कैशियर, क्लर्क आदि पद होते है, बैंक में क्लर्क पद प्राप्त करनें के लिए छात्रों की रूचि अधिक होती है, क्योंकि यह अत्यंत महतवपूर्ण पद होता है, इस पद पर नियुक्त होनें के लिए अभ्यर्थियों को परिश्रम के साथ-साथ परीक्षाए देनी पड़ती है, यदि आप बैंक में क्लर्क के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पेज पर दे रहें है |हर युवा छात्र आज 12th या ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी में जाना चाहता है कोई पुलिस जॉइन करना चाहता है तो कोई आईपीएस बनना चाहता है सबका अलग-अलग लक्ष्य होता है? कुछ बैंक में नौकरी करना काफी पसंद करते है लेकिन जब किसी सरकारी नौकरी की बात आती है तो उसके एग्जाम को पास करना इतना आसान काम नहीं होता है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि आज छात्रों को समझ मे ही नही आता है कि उस एग्जाम की तैयारी कैसे करे? या फिर उसके लिए योग्यता क्या होती है।

और बैंक तो आज एक विभाग बन गया है जिसमे आज युवा छात्रों नौकरी पाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करते है क्योंकि यहाँ सुविधाजनक काम करने के लिए मिलता और वेतन भी काफी अच्छा मिलता है यही कारण है की आज लोग बैंक के क्षेत्र में नौकरी करना ज्यादा पसंद करते है. तो आज इसलिए हमने इस पोस्ट को आपके साथ शेयर किया ताकि जो छात्र बैंक में बैंक क्लर्क बनाना चाहते है लेकिन वह अभी तक इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से अंजान है उन्हें इसके बारे में उचित जानकारी मिल सके। और वह इसके लिए अच्छे से तैयारी कर सके-

बैक क्लर्क का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Education qualifications के बारे मे जरुर जान लेना चाहिए  अगर आप इन योग्यता को पूरा करते है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है.

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( Graduate ) पास होना अनिवार्य हैं.
  • जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं उस राज्य की स्थानीय भाषा व अग्रेजी ( English ) भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं.
  • कम्प्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होना अनिवार्य हैं.

शैक्षिक योग्यता

अगर आप इस जॉब को पाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास किसी भी महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही क्योंकि बैंक में सभी कार्य कंप्यूटर पर आधारित होते है इसलिए आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।

इसके अलावा आप जिस राज्य में रहते है वहां की भाषा के साथ-साथ इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप जॉब के आवेदन कर सकेंगे।

आयु सीमा

बैंक में इस जॉब के लिए आवेदन करने के लिए मिनिमम 20 बर्ष और अधिकतम 28 बर्ष होना चाहिए। इसके अलावा सरकार ने OBC केटेगरी के लोगो के लिए 3 साल और SC/ST के लोगो के लिए 5 बर्ष और विकलांग लोगो के लिए 10 बर्ष का प्रबंध किया है।

बैंक क्लर्क की चयन प्रक्रिया

बैक क्लर्क के लिए IBPS द्वारा 3 तरह से चयन प्रक्रि या रखी गयी हैं सभी उम्मीदवारों को 3 चरणो मे सफलता प्राप्त करने पर बैक क्लर्क के लिए योग्य माना जायेगा.

  • प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
  • मुख्य परीक्षा – Main Exam
  • साक्षात्कार – Interview

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : टीकाकरण के लिए सिर्फ 1.89 लाख बची है डोज  

1. प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam

आवेदन करने के बाद  उम्मीदवारों को सर्वप्रथम इसी चरण से गुजरना होता हैं ये परीक्षा 100 नम्बर की होती हैं व इसमे उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाता हैं इस परीक्षा मे सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने बैक क्लर्क के लिए आवेदन किया हो.

2. मुख्य परीक्षा – Main Exam

प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा मे बुलाया जाता हैं ये परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा से थोड़ी कठिन होती हैं व ये परीक्षा 200 नम्बर की होती हैं जिसमे अभ्यार्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता हैं.

3. साक्षात्कार – Interview

दोनो परीक्षा मे सफल घोषित होने पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं जिसमे अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक सवाल पूछे जाते हैं व उम्मीदवारों की personality को भी देखा जाता हैं व इसके अनुसार नम्बर दिये जाते है.

अन्य मे सभी Marks के आधार पर एक मेरीट लिस्ट बनायी जाती हैं जिसमे चयनित उम्मीदवारों का नाम व Roll number जारी किया जाता हैं उसमे जिन उम्मीदवारों का चयन होता हैं उन्हैंं बैक क्लर्क की job दी जाती है.

बैंक क्लर्क किसे कहते हैं?

बैंक में पैसे जमा करना, पैसे निकालना, पासबुक पर एंट्री करने वाले व्यक्ति को बैंक क्लर्क कहते है। अगर इसे सीधे शब्दों में समझे तो जब आप बैंक में जिस व्यक्ति को पैसा जमा करते है या फिर आप जिस व्यक्ति से अपनी पासबुक पर इंर्टी कराते है उसे ही बैंक क्लर्क कहते है। जो की बैंक का बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है इस पद पर चयनित होने वाले व्यक्ति पर बैंक के पूरे दिन का लेखा जोखा की पूरी जिम्मेदारी होती है.

बैंक के इस महत्वपूर्ण पद के लिए हर साल आईबीपीएस बोर्ड के द्वारा भर्ती निकाली जाती है जिसमे लाखों अव्यार्थी भाग लेते है लेकिन उनमें वही कुछ ही सेलेक्ट किये जाते है क्योंकि इस पद से जुड़ा एग्जाम काफी कठिन होता है इसके साथ ही इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिस काऱण इस एग्जाम को पास करना कठिन हो जाता है और इसलिए इसे क्लियर करने के लिए काफी पढ़ाई करनी होती है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: