दिल्ली : राजधानी दिल्ली(Delhi) के मशहूर अस्पताल एम्स(AIIMS) में अपना इलाज करा रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की तबियत में काफी हद तक सुधार देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य में तेजी से सुधार को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को एम्स से डिस्चार्ज(discharge) भी किया जा सकता है, इसकी संभावना बनने लगी है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली मेट्रो में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नियम का उल्लंघन करने पर इतना जुर्माना होगा देय
लालू प्रसाद की हालत में हुआ सुधार
आपको बता दे की लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड है। उनकी तबियत में फिलहाल काफी सुधार हुआ है. उन्हें तकरीबन एक हफ्ते पहले ही आइसीयू के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गया था। वही अगर लालू प्रसाद यादव की तबियत की ताजा अपडेट की बात करें तो अब वे खुद उठ बैठ पा रहे हैं। इस दौरान उन्हें हल्के सहारे की जरूरत पड़ रही है।
शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी(Vikas Insan Party) के प्रमुख मुकेश साहनी लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे. जानकारी मिली है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। मुकेश साहनी(Mukesh Sawhney) और लालू प्रसाद यादव की मुलाक़ात की तस्वीरें तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने भी जानकारी दी है कि, ‘लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे एम्स के चिकित्सकों से भी मुलाकात की और लालू के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।’
ये भी पढ़े :-Mission 2024: लोकसभा के लिए पार्टी ने बनाई रणनीति, जानें क्या है तैयारी…
जानिए कैसे लगी थी चोट
आपको बता दे की, लालू प्रसाद यादव 3 जुलाई को पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पप सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें एक क्लीनिक में परिजन लेकर गए जहां कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया था। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं इसके बाद तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देखकर उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया।