
दादी के ये आसान नुस्खे पूरी करेंगे आपके लम्बे बालों की ख्वाहिश, जानिए क्या है वो उपाय ?
खूबसूरत दिखने के लिए आपके नाखून, त्वचा के साथ ही आपके बाल भी खूबसूरत दिखने जरूरी हैं। बदले मौसम और गर्मियों में बाल तेजी से गिरते हैं ऐसे में लंबे बालों की ख्वाहिश रखने वाले लोग अपना मन बदल लेते हैं और गिरते बालों को देख बाल कटवा देते हैं, लेकिन अब से आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। जी हां, अब आपको क्या करना है की बाल ठीक रहे तो पढ़िये पूरी खबर।
ये भी पढ़े :- गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से मिलेगे ये फायदे, दूर हो जाएंगी ये दिक्कतें
क्या है वो तरीका
रोजाना कंघी करके सोएं। इससे आपके उल्झे बाल सुलझ जाएंगे और कम झड़ेंगे।
ऑयलिंग करना ना भूलें
आप अपने बालों के हफ्ते में एक बार तो ऑयलिंग कर ही लें, ये आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाएगा।
इन्वर्जन टेक्नीक
इन्वर्जन टेक्नीक बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करती है। ये स्कैल्प में पोषण भरती है। बालों में वॉल्यूम बढ़ाती है।
ये भी पढ़े :- डायबिटीज के मरीज जरुर करें इन फलों का सेवन, नहीं होगी फिर कोई समस्या
चोटी बनाकर सोएं
रात को कभी भी बालों को खोलकर नहीं सोना चाहिए ये बालों को और उल्झा देते हैं जिससे बाल जल्द ही टूटने लगते हैं इसलिए बालों की प्लेटिंग करना ना भूलें।
हमेशा बालों को खुला ना रखें
ध्यान दें की आप हमेशा अपने बालों को खुला ना रखें ये बालों को रफ बना देता है। बालों से सारा पोषण चूस लेता है।