
Last Film Show के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, कैसर से थे ग्रसित ..
एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म छेल्लो शो यानी Last Film Show के एक्टर राहुल कोली(Rahul Koli) का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल कोली का निधन कैंसर से हुआ है। शो में लीड रोल प्ले करने वाले राहुल को कैंसर था। उनके पिता ने बताया कि राहुल को रह-रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे खून की उल्टियां हुईं। बता दें कि, राहुल की फिल्म 2 दिन बाद यानी 14 अक्टूबर को रिलीज होनी है।)
ये भी पढ़े :-बॉक्स ऑफिस ठंडी पड़ी बिग बी की फिल्म ‘गुडबाय’, तीसरे दिन बस इतनी कमाई
पिता ने बताई ये बातें
राहुल कोली के पिता ने बेटे के निधन के बाद बताया कि, ”उन्हें कई दिनों बुखार आ रहा था। उनका ये बुखार उन्हें रह-रहकर आ रहा था। इसके बाद राहुल को खून की उल्टियां भी हुईं। राहुल के पिता ने आगे बताया, ‘रविवार को उसने नाश्ता किया। इसे बाद उसे लगातार रह रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं। फिर राहुल का निधन हो गया। उसके निधन से हमारा परिवार टूट गया।’