PFI बैन पर बोले लालू यादव, कहा- PFI से भी बुरा संगठन है RSS
उन्होंने कहा कि एकरूपता लाने की जरूरत है इसलिए पीएफआई के साथ r.s.s. पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। लालू ने कहा कि r.s.s
सरदार पटेल ने लगाया था RSS पर पहला बैन
पटना: केंद्र सरकार के द्वारा 5 साल के लिए बंद किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (pfi)के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है तो वही राजद(rjd) और जदयू (jdu)में पीएफआई के साथ-साथ आर एस एस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव9laluprasad yadav) ने इस मांग को मुखरता से उठाते हुए मांग की है कि पीएफआई के साथ-साथ r.s.s. पर पहले प्रतिबंध लगे हैं।
खुशखबरी! 80 करोड़ लोगों को दिवाली में मिलेगा मुफ्त अनाज, सरकार ने बढ़ाई मियाद
राजद अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांक कम दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि एकरूपता लाने की जरूरत है इसलिए पीएफआई के साथ r.s.s. पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। लालू ने कहा कि r.s.s. पर पहले भी प्रतिबंध लग चुका है। सरदार पटेल ने सबसे पहले प्रतिबंध लगाया था इन्हीं लोगों ने दुर्गा वाहिनी बनाया था। आर एस एस और इस तरह के सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगे क्योंकि यह संगठन पीएफआई से भी बुरा है।
लालू ने कहा कि देश में गरीबी है, भ्रष्टाचार है और आर एस एस के लोग हिंदू मुसलमान कर देश को तोड़ना चाहते हैं। क्योंकि r.s.s. देश में दंगा फसाद कर शासन में बने रहना चाहता है। इतना ही नहीं लालू ने कहा कि आप आर एस एस वालों के दिन लग गए हैं |