IndiaTrending

खुशखबरी! 80 करोड़ लोगों को दिवाली में मिलेगा मुफ्त अनाज, सरकार ने बढ़ाई मियाद

मोदी सरकार देश काशी करो जनता को हर महीने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 लोग यह चावल देती

नई दिल्ली: मोदी सरकार(modi sarkaar) ने देश की अस्सी करोड़ जनता को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मुफ्त अनाज योजना (muft anaj yojna)की अवधि 3 महीने और बढ़ाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pmmodi) की अध्यक्षता में संपन्न हुई आज कैबिनेट बैठक(cabinet meeting) में इस योजना को इस साल दिसंबर तक बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है।

Ind vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला आज, ये है प्लेइंग 11

दरअसल, खाद मंत्रालय ने मुफ्त अनाज योजना की अवधि को 3 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर मंथन किया गया और योजना की आवाज दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला ले लिया दिया। बता दे कि सोचना के अंतर्गत आता लोगों को गेम और चावल मुफ्त दिया जाता है योजना की चलते सरकार पर सालाना एक करोड़ 44 लाख करोड़ रुपए का बोझ आता है।

दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन का रास्ता साफ, जानिए यात्रियों को क्या मिलेगा सुविधा

इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार देश काशी करो जनता को हर महीने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 लोग यह चावल देती वह साथ में एक किलोग्राम पति व्यक्ति के हिसाब से साबुत चंदिया जाता है। या योजना राशि खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को सच भी के जरिए मुक्त राशन उपलब्ध कराती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: